आईपीएल 2021 के लिये ऐसा होगा बीसीसीआई का प्लान : रिपोर्ट
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 का आयोजन इस बार भारत में होगा. लेकिन अभी तारीख तय नहीं है. इससे पहले आईपीएल 2020 की मेजबानी यूएई में बायो सिक्योर बबल में हुई थी. वही कोरोना के बीच बीसीसीआई की आईपीएल 2021 की मेजबानी की तैयारी भारत में कराने की है.
जानकारी के अनुसार एक स्पोर्ट्स साईट के अनुसार बीसीसीआई अधिकारी ने बोला कि, आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल द्वारा आखिरी फैसला होगा, लेकिन आईपीएल 2021 के आगाज की उम्मीद 11 अप्रैल से है.
वैसे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज मार्च में खत्म होगी और आईपीएल 2021 के लिये प्लेयर्स को ब्रेक मिल जाएगा और इस बार आईपीएल का फाइनल 5 या 6 जून के बीच आयोजित हो सकता है. इससे पहले बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने एक समाचार एजेंसी से बोला था कि, हम आईपीएल को भारत में मेजबानी के बारे में काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम इसकी मेजबानी करने में सफल रहेंगे.
हम चाहते है कि आईपीएल 2021 की मेजबानी भारत में हो. भारत इस टाइम यूएई से संभवत: सुरक्षित है. उम्मीद है कि स्थिति स्थिर या लगातार सुधरती जाएगी और हम आईपीएल का यहां आयोजन कर पाएंगे. बताते चले कि बीसीसीआई नवी मुंबई में वानखेड़े, ब्रेबोर्न मैदान, डीवाय पाटिल, रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) मैदान में आईपीएल 2021 के मुकाबलों के आयोजन के बारे में विचार कर रहा है.
इसके अलावा अहमदाबाद के नये सरदार पटेल मैदान तैयार है जहा पर नॉकआउट मैच आयोजित हो सकते है. इसमें 1,14,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता हैं. वैसे मोटेरा मैदान पर मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कई मैच खेले गये है. वही भारत इंग्लैंड के बीच अंतिम दो टेस्ट और पांच टी20 इंटरनेशनल मोटेरा मैदान में खेले जाएंगे. बताते चले कि चेन्नई में आईपीएल 2021 के लिये मिनी नीलामी होगी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos