अजब-गजबमनोरंजन

B’day: सायरा बानो क्यों नहीं बन सकीं मां, क्या है

_9c592a28-039f-11e6-859d-3d3bb55f49d3सायरा बानो उन मशहूर अभिनेत्रियों की गिनती में शुमार रही हैं, जो अपनी खूबसूरती और अभिनय प्रतिभा से सभी का दिल जीतने में सफल रही हैं. 23 अगस्त को उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें- सायरा का जन्म 23 अगस्त, 1944 को भारत में हुआ था.उनकी मां नसीम बानो भी अपने समय की मशहूर अभिनेत्री रही हैं.उनके पिता मियां एहसान-उल-हक फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने मुंबई में ‘फूल’ और पाकिस्तान में ‘वादा’ नामक फिल्म का निर्माण किया.सायरा की दादी छमियां बाई दिल्ली में तवायफ थीं, उन्हें शमशाद बेगम के नाम से भी जाना जाता था.

सायरा का अधिकांश बचपन लंदन में बीता, जहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भारत लौटीं.स्कूल से ही उन्हें अभिनय से लगाव था और उन्हें वहां अभिनय के लिए कई पदक मिले थे. सायरा कहती हैं कि 12 साल की उम्र से ही वह अल्लाह से प्रार्थना करती थीं कि वह उन्हें अम्मी जैसी हीरोइन बनाए. उल्लेखनीय है कि 17 साल की उम्र में ही सायरा बानो ने बॉलीवुड में कदम रख दिया.उन्होंने 1961 में शम्मी कपूर के साथ फिल्म ‘जंगली’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.उन्होंने इस फिल्म में अपनी अदाओं के ऐसे जलवे बिखेरे कि उनकी छवि एक रोमांटिक हीरोइन की बन गई.

उनकी यह फिल्म अपने जमाने की हिट फिल्मों में शुमार हुई.फिर क्या कहना था, सायरा बानो का करियर चल पड़ा.इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया. इसके बाद सायरा बानो ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया.60 और 70 के दशक में सायरा बानो एक सफल अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड में जगह बना चुकी थीं.

विवाह से पूर्व थोड़े समय सायरा और जुबली स्टार राजेंद्र कुमार के बीच रोमांस भी चला था. नसीम और मुखर्जी के कहने पर दिलीप कुमार ने सायरा को शादीशुदा और बाल-बच्चेदार राजेंद्र कुमार से दूर रहने के लिए प्यार से समझाया था और बदले में खुद दिलीप कुमार ने सायरा को अपनी खातून-ए-खाना (धर्मपत्नी) बनाया.

दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी 11 अक्टूबर 1966 को हुई थी. सायरा दिलीप से 22 साल छोटी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सायरा 8 साल की उम्र में दिलीप से शादी का सपना देखने लगी थीं. 1952 में रिलीज हुई ‘दाग’ में दिलीप कुमार को देखने के बाद वे उन्हें अपना दिल दे बैठी थीं.

लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से फेमस दिलीप कुमार की कोई संतान नहीं है. लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है. इसका जवाब उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द सबस्टांस एंड द शैडो’ में दिया था. बुक में दिलीप कुमार ने कहा है, “सच्चाई यह है कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं. यह बेटा था (हमें बाद में पता चला). 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई. इस दौरान पूर्ण रूप से विकसित हो चुके भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई.” दिलीप की मानें तो इस घटना के बाद सायरा कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं.

दिलीप कुमार और सायरा इन दिनों बुढ़ापे की दहलीज पर हैं.दिलीप कुमार अल्जाइमर की बीमारी से पीड़ित हैं और सायरा उनकी एकमात्र सहारा हैं.हर कहीं दोनों एक साथ आते-जाते हैं और एक-दूसरे का सहारा बने हुए हैं.दोनों को कई पार्टियों और फिल्मी प्रीमियर के मौके पर साथ देखा जाता है.सायरा अपने खाली समय को समाज सेवा में लगाती हैं.

 

 

Related Articles

Back to top button