स्पोर्ट्स
B’Day Spcl: छोटा कमरा मिलने पर भड़क उठे थे मोहम्मद कैफ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के लिए आज का दिन बेहद खास है। 1 दिसंबर 1980 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्मे कैफ आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने दौर के बेहतरीन फिल्डर्स में शुमार दाएं हाथ के बल्लेबाज कैफ आईपीएल में भी खेलते नजर आए।
इस खास मौके पर आइए उन्हीं दिनों के एक किस्से को आपसे शेयर करते हैं।

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी आत्मकथा ‘नो स्पिन’ में इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सत्र के दौरान राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़ी अपनी यादों को साझा करते हुए मोहम्मद कैफ की उस घटना का जिक्र किया, जिससे पता चलता है कि भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खेल सभ्यता में क्या अंतर है।
दरअसल, शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के पहले सत्र की विजेता रही थी। वॉर्न लिखते है, ‘मोहम्मद कैफ ने कुछ ऐसा किया जिसका हल तुरंत करना जरूरी था। जब हम राजस्थान रॉयल टीम के तौर पर होटल पहुंचे तो सभी खिलाड़ी अपने-अपने रूम की चाबी लेकर चले गए।’
उन्होंने बताया, ‘कुछ मिनट बाद जब मैं टीम के मालिकों के साथ रिसेप्शन पर बात-चीत कर रहा था तभी कैफ वहां पहुंचे और उन्होंने रिसेप्शनिस्ट से कहा ‘मैं कैफ हूं’। रिसेप्शनिस्ट ने कहा, ‘हां, मैं किस तरह आपकी मदद कर सकता हूं’।
कैफ ने फिर से जवाब दिया, ‘मैं कैफ हूं’। वॉर्न इसके बाद कैफ के पास पहुंचे और उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है उन्हें पता है, आप कौन है, आप क्या चाहते है?
कैफ ने जवाब दिया, ‘हर खिलाड़ी की तरह मुझे भी छोटा कमरा मिला है।’ मैंने कहा, ‘आप बड़ा कमरा चाहते है या कुछ और।’ उन्होंने फिर से वही जवाब दिया मैं कैफ हूं। मैं सीनियर खिलाड़ी हूं, एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हूं, इस लिए मुझे बड़ा कमरा चाहिए।’
वॉर्न ने आगे लिखा, ‘मैंने उन्हें कहा कि हर किसी को एक तरह का ही कमरा मिला है। सिर्फ मुझे बड़ा कमरा मिला है क्योंकि मुझे कई लोगों से मुलाकात करनी होती है। इसके बाद कैफ वहां से चले गए।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे यह समझने में देर नहीं लगा कि सीनियर भारतीय खिलाड़ी खुद को ज्यादा तरजीह मिलने की उम्मीद करते है। इसलिए सबका सम्मान पाने के लिए मुझे सब के लिए एक समान नियम बनाना होगा।’
बर्थडे ब्वॉय मोहम्मद कैफ से जुड़े कुछ ऐसे ही दिलचस्प किस्सें हम आपके साथ दिनभर शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहित अमर उजाला डॉट कॉम।