जब कुलदीप यादव श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने संघर्ष कर रहे थे, तब कप्तान धोनी ने उन्हें विकेटों के पीछे से आवाज लगाते हुए कहा था, ‘कवर से फील्डर हटाकर प्वॉइंट पर रख ले और बाहर की तरफ गेंद डाल।’
धोनी की राय को कुलदीप ने फालतू समझा और कहा, ‘नहीं नहीं… रहने दो यह फील्डिंग ज्यादा बेहतर है।’
इस पर माही भड़क गए और उन्होंने मैदान पर ही कुलदीप को बुरी तरह झाड़ दिया। धोनी ने कुलदीप को उंगली के इशारे से पास बुलाया और कहा, ‘तुम क्या 300 क्रिकेट मैच खेलने वाले खिलाड़ी को बेवकूफ समझते हो?’
यह बात सुनते ही कुलदीप का चेहरा उतर गया और उन्होंने चुपचाप फील्डिंग बदल दी।
धोनी का झाड़ना कुलदीप यादव के लिए फायदेमंद साबित हुआ क्योंकि अगले ही ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाज ने प्वाइंट पर मुस्तैद फील्डर के हाथों में कैच थमा दिया। उस दिन कुलदीप यादव को एहसास हुआ कि धोनी के पास अपार अनुभव है।
यादव ने कहा कि धोनी को जितनी अच्छी समझ क्रिकेट की है, उतनी किसी और के पास नहीं है।
वैसे, ये कोई पहला मौका नहीं था जब धोनी ने किसी प्लेयर को मैदान पर ही फटकार लगाई हो। इससे पहले और इसके बाद भी कई बार ऐसा हो चुका है। इसी साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में धोनी ने मनीष पांडे को जमकर लताड़ा था।