स्पोर्ट्स
Bday Spcl: शादी से पहले भुवनेश्वर को गब्बर ने बोला था ‘जोरू का गुलाम’

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का आज जन्मदिन है। 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जन्मा यह खिलाड़ी बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहता था। इस खेल के प्रति समर्पण और ललक ऐसी कि आज भुवी टीम इंडिया के सबसे अहम गेंदबाज बन चुके हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने 30 दिसंबर 2012 को चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वन-डे करियर का शानदार आगाज किया। इंटरनेशनल क्रिकेट की पहली ही गेंद पर मोहम्मद हफीज को आउट किया।
भुवनेश्वर के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है। खेल के तीनों प्रारूपों में उनका पहला विकेट बोल्ड है। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने पाकिस्तान के नासिर जमशेद, वन-डे में मोहम्मद हफीज और टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर को बोल्ड किया है।
भुवी ने 23 नवंबर 2017 को मेरठ की रहने वाली नूपुर नारंग से शादी की। नूपुर पेशे से इंजीनियर हैं और नोएडा में काम करती हैं। आज हम आपको भुवी की शादी से ही जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हैं।
अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने से पहले भुवनेश्वर को उनके साथी खिलाड़ी गब्बर ने साफ चेतावनी दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया था, जो बाद में काफी वायरल हुआ था।
इस वीडियो में धवन ने पूछा- लो जी हमारा एक शेर कल जोरू का गुलाम बन जाएगा, इससे पूछते हैं कि मोतीचूर का लड्डू जो खाए वो पचताए या जो ना खाए वो पचताए… कैसी फीलिंग आ रही है, कल शादी है..?
View this post on InstagramLo ji ban gya ek aur joru ka ghulam @imbhuvi ..🤣😌Wish you a very happy married life bro..🤗👍🏼
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on Nov 20, 2017 at 5:45am PST
इस पर शर्मीले भुवी ने पहले पानी पिया और फिर कहा- कल नहीं 23 को। तैयारी तो कुछ नहीं किया। जो किया घर वालों ने किया। उन्होंने धवन की इशारा करते हुए कहा- जो मैं इन लोगों से एक्सपीरियंस लिया वो ये था कि बहुत मजा आता है। जोरू का गुलाम कहने पर भुवी जवाब देते हैं- इसे शायद प्यार कहते हैं।