टीम इंडिया से बैन हो चुके क्रिकेटर एस श्रीसंथ आज यानी बुधवार को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 6 फरवरी 1983 को केरल में जन्मे श्रीसंथ ने अपनी तेज और आक्रामक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया में एक खास पहचान बनाई, लेकिन साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के कारण उनका करियर पूरी तरह से तबाह हो गया। वह पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं।
आइए जानते हैं जन्मदिन के मौके पर उनकी करियर से जुड़ी कुछ खास बातेंःश्रीलंका के खिलाफ साल 2005 में वन-डे से डेब्यू करने वाले श्रीसंथ का जीवन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। उन्होंने अपने जिंदगी में वो हर काम किए जो वह करना चाहते थे और हासिल भी किए। मगर एक बात का मलाल हमेशा रहेगा कि क्रिकेट में वह अपना लंबा वक्त नहीं दे पाए।
स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के कारण पिछले आठ साल से बैन झेल चुके श्रीसंथ साल 2011 से क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि, एक समय में भारतीय क्रिकेट टीम के एंग्री मैन कहे जाने वाले शांताकुमारन श्रीसंत आज भी क्रिकेट में वापसी की लड़ाई रहे हैं।
बता दें कि आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के कारण श्रीसंथ पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट और वन-डे साल 2011 में खेला था। जिसके बाद उनके क्रिकेट करियर में दाग लग गया और तब से वह टीम से बाहर हैं।
इसके बाद सितंबर, 2013 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा उनपर आजीवन बैन लगा दिया गया। इससे बाद वह क्रिकेट में लौटने की तमाम कोशिश किए लेकिन निराशा हाथ लगी।
बता दें कि श्रीसंथ ने बीसीसीआई की तरफ से लगाए गए लाइफ टाइम बैन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। याचिका में कहा गया है कि प्रतिबंध खिलाड़ी के तौर पर और उसकी छवि के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। गौरतलब है कि स्पॉट फिक्सिंग के मामले में श्रीसंथ के खेलने पर आजीवन बैन लगाया गया था।