मनोरंजन

B’day Spcl: गुपचुप तरीके से रानी मुखर्जी ने की थी शादी, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

21 मार्च को रानी मुखर्जी 42 साल की हो गई हैं। शादी के बाद रानी मुखर्जी बहुत सेलेक्टिव फिल्में कर रही हैं। आखिरी बार वो फिल्म ‘मर्दानी 2’ में नजर आई थीं। रानी मुखर्जी के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल 2014 को फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के साथ इटली में गुपचुप तरीके से शादी की थी। नौ दिसंबर 2015 को रानी मुखर्जी ने बेटी आदिरा को जन्म दिया। रानी अपनी बेटी को मीडिया से दूर ही रखती हैं। रानी और आदित्य की लव स्टोरी भी कम रोचक नहीं है। आदित्य की ये दूसरी शादी है।

साल 2014 में अचानक रानी और आदित्य की शादी से पूरा बॉलीवुड हैरान रह गया। लंबे समय से दोनों के अफेयर की चर्चा तो थी लेकिन वो इस पर कभी बात नहीं करते थे। ना ही साथ में कभी मीडिया के सामने आते थे। यहां तक कि शादी के बाद भी दोनों लंबे समय तक साथ नहीं दिखाई पड़े। अफेयर के समय ये भी खबर आई थी कि आदित्य दो साल तक रानी के जुहू बंगले में लिव इन में रहते थे।

शादी के बाद रानी ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जब आदित्य पहली बार उन्हें डेट पर ले गए थे तो घर आकर मेरे पैरेंट्स से पूछा था कि क्या मैं आपकी बेटी को डेट पर ले जा सकता हूं। मैंने आदित्य को तब डेट करना शुरू किया था जब उनका तलाक हो गया था। वो मेरे लिए भगवान शिव की तरह हैं। जो हमेशा शांत रहते हैं। जो कभी किसी को दुख नहीं पहुंचाते हैं। वो खुश रहते हैं और उन्हें देखकर मैं भी खुश रहती हूं।’

रानी मुखर्जी ने फिल्म ‘राजा की आएगी बरात’ से डेब्यू किया था हालांकि इससे पहले बांग्ला में उन्होंने फिल्म ‘बियेर फूल’ की थी। फिल्म में रानी ने सहायक अभिनेत्री का किरदार निभाया था। इस फिल्म को रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी ने निर्देशित की थी।

Related Articles

Back to top button