स्पोर्ट्स
B’day Spcl: जब कुलदीप यादव को धोनी ने मैदान लगाई थी लताड़, अगले ही ओवर में कर गये थे कमाल

टीम इंडिया के चाइनामैन कुलदीप यादव शुक्रवार को अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत ही जल्द अपनी अलग पहचान बनाई और बल्लेबाजों के मन में स्पिन का खौफ पैदा किया।

उत्तर प्रदेश का गेंदबाज अब सीमित ओवर क्रिकेट में स्पिनर्स में कप्तान की पहली बन चुके हैं। इसके अलावा कुलदीप टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी जगह स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कुलदीप का आज जन्मदिन है तो हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश का गेंदबाज अब सीमित ओवर क्रिकेट में स्पिनर्स में कप्तान की पहली बन चुके हैं। इसके अलावा कुलदीप टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी जगह स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कुलदीप का आज जन्मदिन है तो हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं।
दरअसल, कुलदीप यादव टीम इंडिया के युवा खिलाडियों की श्रेणी में शामिल थे। उन्होंने एक मैच में एमएस धोनी की बात नहीं मानी। फिर क्या था। लग गई कुलदीप की क्लास। यह पूरा किस्सा बेहद रोचक हैं। चलिए आपको पूरा वाकया बताते हैं। यह किस्सा इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक टी-20 मैच का है।
जब कुलदीप यादव श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने संघर्ष कर रहे थे, तब कप्तान धोनी ने उन्हें विकेटों के पीछे से आवाज लगाते हुए कहा था, ‘कवर से फील्डर हटाकर प्वॉइंट पर रख ले और बाहर की तरफ गेंद डाल।’
धोनी की राय को कुलदीप ने फालतू समझा और कहा, ‘नहीं नहीं… रहने दो यह फील्डिंग ज्यादा बेहतर है।’
इस पर माही भड़क गए और उन्होंने मैदान पर ही कुलदीप को बुरी तरह झाड़ दिया। धोनी ने कुलदीप को उंगली के इशारे से पास बुलाया और कहा, ‘तुम क्या 300 क्रिकेट मैच खेलने वाले खिलाड़ी को बेवकूफ समझते हो?’
यह बात सुनते ही कुलदीप का चेहरा उतर गया और उन्होंने चुपचाप फील्डिंग बदल दी।
धोनी का झाड़ना कुलदीप यादव के लिए फायदेमंद साबित हुआ क्योंकि अगले ही ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाज ने प्वाइंट पर मुस्तैद फील्डर के हाथों में कैच थमा दिया। उस दिन कुलदीप यादव को एहसास हुआ कि धोनी के पास अपार अनुभव है।
यादव ने कहा कि धोनी को जितनी अच्छी समझ क्रिकेट की है, उतनी किसी और के पास नहीं है।
वैसे, ये कोई पहला मौका नहीं था जब धोनी ने किसी प्लेयर को मैदान पर ही फटकार लगाई हो। इससे पहले और इसके बाद भी कई बार ऐसा हो चुका है। इसी साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में धोनी ने मनीष पांडे को जमकर लताड़ा था।