अजब-गजबमनोरंजन

B’Day Spl: फिल्म बताती है कि दूसरों की कारों की हवा निकालते थे सचिन, ट्रेलर देख लीजिए

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 44 साल के हो गए हैं। सचिन हमेशा से ही मास्टर नहीं रहे हैं। उन्होंने बचपन हम-आप जैसी शैतानियां भी की हैं। सचिन अपनी सोसाइटी के शरारती बच्‍चों में से एक थे। जो दूसरों की कारों के पहियों की हवा निकाल देते हैं। ऐसा उन पर बनी एक फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जाता है।

‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम’ में सचिन के बचपन से लेकर उनके भगवान बनने तक के सफर को दिखाया गया है। ट्रेलर में सचिन ने बोलते हुए बताया कि क्रिकेट में आने का सपना उन्होंने 1983 में देखा था। 1983 भारतीय क्रिकेट का सुनहरा साल था। इसी साल कपिल देव की कप्तानी में भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था।

फिल्म में सचिन के अलावा उनके बेटे ने भी एक्टिंग की है वहीं कुछ असल फुटेज भी इस्तेमाल की गई हैं। इस ट्रेलर में आपको अंजलि तेंजदुलकर की भी आवाज सुनाई देगी। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी सचिन की तारीफ में दो शब्द बोलते दिख रहे हैं। फिल्म 26 मई को 5 भाषाओं में रिलीज होगी।

देखिए फिल्म का ट्रेलर-

Related Articles

Back to top button