B’Day Spl: आज सचिन 47वें साल के हुए, लेकिन नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर ने इनमें से एक शतक 22 साल पहले अपने 25वें जन्मदिन यानि 24 अप्रैल को भी लगाया था। इस दौरान उन्होंने शेन वार्न की गेंदों की जमकर धुनाई कर इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को ऑटोग्राफ लेने के लिए मजबूर कर दिया था।
शारजाह में 24 अप्रैल 1998 को ऑस्ट्रेलिया का शातिर लेग स्पिनर भारतीय मास्टर ब्लास्टर के आगे नतमस्तक था। आखिर तीन दिन के अंदर दूसरी बार उनकी गेंदों की जमकर धुनाई हुई थी जिसे खुद वार्न ने भी स्वीकार किया था।
नहीं मनाएंगे जन्मदिन
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान देने वाले चिकित्सकों, नर्सों, चिकित्सा सहयोगियों, पुलिसकर्मियों, सैन्यकर्मियों और सफाईकर्मियों के सम्मान में तेंदुलकर ने शुक्रवार को अपना 47वां जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है।
सचिन को मिले थे दो अनोखे उपहार :
भारत ने सचिन के दम पर शारजाह में तब त्रिकोणीय सीरीज जीती थी। इस बीच उन्हें दो अनोखे उपहार भी मिले थे। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज और फाइनल में मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया था। जन्मदिन पर उन्हें सबसे बड़ा पुरस्कार किसी और ने नहीं बल्कि खुद वार्न ने दिया था। उन्होंने अपनी शर्ट निकाली और सचिन को उस पर ऑटोग्राफ देने के लिए कहा। यह उस टूर्नामेंट का यादगार क्षण बन गया था। सचिन को दूसरा बड़ा इनाम ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीव वॉ ने दिया था। उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा था कि उनकी टीम को भारत ने नहीं बल्कि सचिन ने हराया।