![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/l_katrina-kaif-hot-photoshoot-for-vogue-574c67782a2d9_l.jpg)
बॉलीवुड की चार्मिंग एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में लाइफ स्टाइल मैगजीन के लिए एक हॉट फोटो शूट करवाया है।
मैगजीन के जून 2016 के डिजिटल एडिशन के लिए करवाए गए इस शूट में कैटरीना बेहद गार्जियस और ग्लैमरस लग रही हैं।
यह फोटोशूट फिलीपींस के सेबू में किया गया है।
फोटोशूट के लिए कैटरीना को अनीता श्रॉफ अदजानिया ने तैयार किया।
इसके साथ ही कैट का हेयरस्टाइल और बाकी मेकअप बिआन्का हॉर्टकोफ और डेनियल बाउर ने किया है।