ब्यूटी टिप्स: चेहरे पर भूलकर भी न करें इन चीजों का इस्तेमाल, वरना होगा भारी नुकसान
नई दिल्ली: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग न जाने कितने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपको अपने चेहरे पर कौन से उत्पाद इस्तेमाल करने चाहिए? अक्सर हम अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है। आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल चेहरे पर भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
फेसवॉश
यह आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है कि हमें चेहरे पर फेसवॉश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि फेसवॉश कई तरह के केमिकल से बनाया जाता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप चेहरे पर घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें। चेहरे पर बेसन या चावल का आटा लगाएं। चेहरे को स्वस्थ बनाने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
शैम्पू
धोते समय ध्यान रखें कि शैम्पू चेहरे पर न लगे। इससे आपकी त्वचा रूखी होने के साथ-साथ उसका रंग भी फीका पड़ जाएगा। शैंपू में बाजार में उपलब्ध साबुन और फेसवॉश की तुलना में अधिक रसायन होते हैं। ये केमिकल्स चेहरे की त्वचा के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं होते हैं।
साबुन
अगर आप रोजाना चेहरा धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो आज ही बंद कर दें। क्योंकि साबुन में मौजूद रसायन जैसे कास्टिक सोडा, कृत्रिम खुशबू, सोडियम लॉरिल सल्फेट आदि चेहरे को रूखा और बेजान बना देते हैं। साबुन त्वचा को शुष्क कर देता है।
हेवी मॉइश्चराइजर
क्या आप जानते हैं कि खासकर बारिश के मौसम में हमें चेहरे पर हेवी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपकी त्वचा अधिक चिपचिपी या तैलीय हो जाएगी। हम सभी जानते हैं कि चिकने चेहरे पर धूल-मिट्टी आसानी से जमा हो जाती है, जिससे चेहरा सुस्त दिख सकता है। साथ ही चेहरे पर रैशेज होने की संभावना भी बढ़ जाती है। इस मौसम में हल्के और गैर-कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइज़र फायदेमंद होते हैं। या फिर आप चेहरे पर घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
चेहरा धोने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें। नहीं तो आपके हाथों की गंदगी और बैक्टीरिया भी आपके चेहरे पर लग सकते हैं।
अगर आप बहुत सारे घरेलू नुस्खे अपनाते हैं तो आप गुलाब जल से भी अपना चेहरा धो सकते हैं क्योंकि यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए आप घर पर मौजूद कच्चे दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि त्वचा संबंधी कई समस्याओं के लिए कच्चा दूध बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा आप घर पर हल्दी या शहद का फेस पैक भी बना सकते हैं।