दिल्ली

दिल्ली में पुलिसकर्मी बन 35 लाख रुपये की ठगी

नई दिल्ली: बाड़ा हिंदूराव में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर चार बदमाशों ने ट्रेडिंग फर्म के कर्मचारी से 35 लाख रुपये ठग लिए। घटना बुधवार शाम की है। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस वारदात के पीछे ईरानी गिरोह के बदमाशों के हाथ होने की बात सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार, बादली निवासी ज्योति प्रकाश नरेला स्थित ट्रेडिंग फर्म में 15 साल से काम कर रहा है। फर्म के मालिक विनोद अग्रवाल ने उसे कूचा महाजनी इलाके से कलेक्शन कर पश्चिम विहार में दोस्त मनीष गोयल के पास पहुंचाने को कहा था। ज्योति प्रकाश और एक अन्य कर्मचारी सुदीश्वर सिंह ने बुधवार को चांदनी चौक इलाके में अलग-अलग जगहों से 35 लाख रुपये जमा किए।

पीड़ित ने बताया कि वह अवंतिबाई लोधी चौक के पास पहुंचे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताकर आईकार्ड दिखाया। इसके बाद चेकिंग के बहाने रुपये से भरा बैग लेकर उन्हें पुलिस चौकी के पास आने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी दूसरी लेन से ईदगाह रोड की तरफ भाग गये। ठगी का अहसास होने पर पुलिस को सूचना दी।

Related Articles

Back to top button