मध्य प्रदेशराज्य

कटनी आयुध निर्माणी का वर्क्स मैनेजर बन बेरोजगारों से लाखों की ठगी

कटनी : रक्षा मंत्रालय का फर्जी कार्ड दिखाकर बेरोजगारों को भ्रम जाल में फंसाकर नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। माधवनगर पुलिस ने कटनी आर्डिनेंस फैक्ट्री के एक फर्जी वर्क्स मैनेजर को गिरफ्तार किया है। ऐसा माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान इससे प्रदेश स्तर का फर्जीवाड़ा उजागर हो सकता है। बताया जाता है कि नटवरलाल की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही उगी का शिकार हुए युवक और उनके परिजन भी माधवनगर थाने पहुंचने लगे थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुभम खरे नामक युवक के द्वारा भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का कार्ड दिखाकर बेरोजगारों को भ्रमित किया जाता था। युवक ने अपने पास आयुध निर्माणी कटनी का वर्क्स मैनेजर का पहचान पत्र भी रखा था जिसमें उसके फोटो और

जारीकर्ता अधिकारी के हस्ताक्षर भी थे। बताया जाता है कि जो भी इस कार्ड को देखते वह इसकी बातों में आ जाता और सरकारी नौकरी पाने के लालच में मुंहमांगी रकम दे देता और फिर महीनों तक नौकरी का इंतजार करता

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुभम खरे
के द्वारा कई लोगों से कटनी आर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये वसूल चुका था और फर्जी इंटरव्यू के पत्र तक दे चुका था। जानकारी लगी है कि इस फर्जीवाड़े की खबर कटनी आर्डिनेंस फैक्ट्री प्रशासन को लगी तो उन्होंने आरोपी शुभम खरे को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इसके पास से नकली कागजात भी बरामद किये हैं। जिसमें फर्जी पहचान पत्र सबसे प्रमुख बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा इससे जुड़े लोगों की भी पतासाजी की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह पूरा गिरोह है जिसके कारण भोपाल और दिल्ली तक जुड़े हुये हैं।

अभी तक की जांच में कुल 12 ऐसे बेरोजगारों ने शिकायत की है जिनसे शुभम खरे लाखों रुपये नौकरी लगाने के नाम पर ले चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस की जांच शुरू होने बाद यह संख्या बढ़ भी सकती है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक माधवनगर पुलिस के द्वारा ठगी के आरोपी शुभम खरे से पूछताछ की जा रही थी और ठगी का शिकार हुए बेरोजगार और उनके परिजन थाने के सामने डेरा डाले हुये थे।

Related Articles

Back to top button