राज्यस्पोर्ट्स

इस वजह से पाचवें टेस्ट से बाहर हो सकते है रहाणे

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. एक ओर भारत ने एक टेस्ट में जीत हासिल की है तो दूसरी ओर इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करके सीरीज 1-1 की बराबरी की है. चौथे टेस्ट में भारत जीत के करीब है. पहली पारी में खराब बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करके मैच को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है.

इस टेस्ट में भारत के टॉप ऑडर ने अच्छा प्रदर्शन किया है. रोहित ने दूसरी पारी में बेहतरीन शतक मारा, पुजारा व विराट ने दम-खम के साथ बल्लेबाजी कर टीम को वापसी दिलाने में सफल रहे हैं. इस टेस्ट में रहाणे की बल्लेबाजी पर फिर से सवाल खड़े हो रहे है. उनकी खराब फॉर्म उनका खेल बिगाड़ रही है और बोला तो ये भी जा रहा है कि रहाणे के लिए ओवल टेस्ट अंतिम होगा.

भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे है. उनका बल्ला काफी समय से खामोश है. ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में वो खाता भी नहीं खोल सके हैं और उन्हें तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने आउट किया. पूरी सीरीज में उनका बल्ला नहीं चला है. उन्होंने केवल एक अर्धशतक बनाया है, जो उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में मारा था.

रहाणे के खराब फॉर्म से फैन्स निराश हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है. आलम तो ये भी है कि नाराज क्रिकेट फैन्स ने यहां तक बोल डाला है रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का अंतिम मैच खेल लिया है. रहाणे विदेशी पिचों पर अक्सर रन बनाते हैं, यहां पर इसका उल्ट देखने को मिल रहा है.

हाल में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक को छोड़ दें तो उन्होंने इसके बाद से निराश किया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज की 7 पारियों में केवल 1 अर्धशतक मारा है. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले टेस्ट से उनता पत्ता कट सकता है. इतना ही नहीं उपकप्तान होने के बावजूद टीम से बाहर बैठाया जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच 10 सितंबर से खेला जाएगा, ऐसे में माना जा रहा है इस टेस्ट से उनको बाहर रखा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button