उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

‘बाबा साहेब के विचारों को अपनाकर सामाजिक परिवर्तन के बनें सिपाही’

डॉ.आंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के तत्वावधान में सामाजिक जागरूकता बैठक

लखनऊ : डॉ.आंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के तत्वावधान में रविवार को मस्तीपुर, मोहनलालगंज में सामाजिक जागरूकता बैठक का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय संरक्षक एवं पूर्व आईएएस राम बहादुर, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष भवननाथ पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष आशा राम सरोज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहनलालगंज विधानसभा अध्यक्ष पीताम्बर प्रसाद ने की। मुख्य अतिथि राम बहादुर ने कहा कि आज देश और समाज के सामने शिक्षा का अभाव, सामाजिक विषमता, संविधान पर हो रहे हमले, गरीब, दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों के अधिकारों का हनन सबसे बड़े ज्वलंत मुद्दे हैं। जब तक समाज संगठित और जागरूक नहीं होगा, तब तक शोषण, अन्याय और भेदभाव को समाप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के विचारों को अपनाकर शिक्षा, संगठन और संघर्ष के मार्ग पर चलें और सामाजिक परिवर्तन के सिपाही बनें।

राष्ट्रीय अध्यक्ष भवननाथ पासवान ने कहा कि आज देश बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन इन मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच का स्पष्ट उद्देश्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक न्याय, सम्मान और अधिकार की आवाज पहुंचे। अब समय आ गया है कि समाज चुप रहने के बजाय अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए संगठित होकर निर्णायक संघर्ष करे। प्रदेश अध्यक्ष आशा राम सरोज ने कहा कि आज गांव-गांव में शिक्षा की कमी, नशाखोरी, सामाजिक भेदभाव और बेरोजगारी जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। जब तक समाज जागरूक नहीं होगा, तब तक कोई भी सरकार या व्यवस्था आम आदमी को उसका पूरा अधिकार नहीं दिला सकती। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशा, भटकाव और नकारात्मक सोच से दूर रहकर शिक्षा और संगठन को अपनी ताकत बनाएं और बाबा साहब के सपनों का समतामूलक समाज बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीताम्बर प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार की सामाजिक जागरूकता बैठकें समाज को नई दिशा और नई चेतना देने का काम करती हैं और मंच द्वारा किया जा रहा यह अभियान निश्चित रूप से आने वाले समय में एक बड़ा जनआंदोलन बनेगा। बैठक में यह सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि आने वाले समय में मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को शिक्षा, संविधान, सामाजिक एकता और अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन बाबासाहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के मिशन को जन-जन तक पहुंचाने और सामाजिक न्याय की लड़ाई को और तेज करने के संकल्प के साथ किया गया। इस अवसर पर अनिल पासी, संतदीन, बालक राम, शिवबालक रावत, गुरु प्रसाद, रामवीरज रावत, अर्जुन प्रसाद राव, शत्रोहन लाल, बैंक मैनेजर संतराम रावत, सोहनलाल, गायत्री रावत, मीरा रावत, सावित्री रावत, वर्षा रावत, पल्लवी रावत, स्नेहा रावत, सपना त्यागी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, क्षेत्रवासी तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button