इंग्लैंड से भिड़ने से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, कोरोना की चपेट में आए रविचंद्रन अश्विन
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England Test Match) के बीच 1 से 5 जुलाई तक एकमात्र टेस्ट मैच होने वाला है। टेस्ट मैच के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीन-तीन मैचों के वनडे और टी20 सीरीज होने वाली है। इसलिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। इस बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर है। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कोविड-19 की चपेट में आ गए है। इस वजह से वह अभी तक भारत में ही हैं।
बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई को इसकी जानकारी दी। रविचंद्रन अश्विन अभी क्वारंटीन में है और रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद ही इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया “अश्विन भारतीय टीम के साथ यूके के लिए रवाना नहीं हुए क्योंकि वह कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। मगर उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच के पहले वो ठीक हो जाएंगे।”
इसी के साथ सूत्र ने यह भी बताया कि कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के वजह से अश्विन लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच भी मिस कर सकते हैं। बता दें, भारत को इंग्लैंड से भिड़ने से पहले 24 जून से लीसेस्टरशायर के खिलाफ एक 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है।
हाल ही में बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के नेट सेशन का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे।