स्पोर्ट्स

भारत से भिड़ने से पहले बाबर आज़म के बड़े बोल, कहा- पिछले वर्ल्ड कप याद करो

नई दिल्ली: एशिया कप (Asia Cup 2022) में आज यानी 28 अगस्त को दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा। इस मैच का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था। दोनों टीमें करीब 10 महीने बाद एक दूसरे से टकराने वाली है। इससे पहले दोनों टीमें पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने-सामने आई थी। जहां भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदा था। ऐसे में इस मैच में पाकिस्तान का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।

इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने अपनी टीम से पिछला विश्व कप याद करने को कहा है। पिछले विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत को दुबई के मैदान पर 10 विकेट से हराया था। इसी मैदान पर अब यह मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में कप्तान बाबर अपने टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें पिछला मुकाबला याद करने को कह रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाबर अपने खिलाड़ियों से कहते दिख रहे हैं कि हमें उसी तरीके से खेलना है, जैसे पिछले विश्व कप में खेला था। बता दें कि, दोनों ही टीम के प्रमुख गेंदबाज चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, भारत भी इस बार पाकिस्तान को रौंदने के लिए तैयार है। इस मुकाबले पर सबकी नज़र भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी रहेगी।

पिछले कई समय से विराट कोहली अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन, विराट का पाकिस्तान के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, इस मुकाबले में विराट के बल्ले से शानदार शॉट देखने मिल सकते हैं। वहीं, यह मुकाबला कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी अहम होगा, क्योंकि यह उनकी कप्तानी का पहला टूर्नामेंट है।

Related Articles

Back to top button