जीवनशैलीस्वास्थ्य

नहीं होंगे सफेद बाल, कलर करने से पहले मेहंदी में मिलाएं ये 4 चीजें

सफेद बालों को छुपाने के साथ-साथ कुछ लोग बालों को कलर करने के लिए भी मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं। तो कुछ लोग फैशन के लिए बालों को हाई करते हैं। पिछले कुछ समय से बालों को कलर करना फैशन ट्रेंड बन गया है। बालों को हाईलाइट करना भी आजकल ट्रेंड में है। बालों को कलर करने के लिए लोग मेहंदी, हेयर कलर या डाई का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका असर कम समय तक ही रहता है। ऐसे में हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताएंगे, जिसे मेहंदी में मिलाकर लगाने से उसका कलर लंबे समय तक बालों पर टिका रहेगा। आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें और कैसे करें उनका इस्तेमाल।

सामग्री-
पानी- 1 ग्लास
मेथी दाना पाउडर- 1 टीस्पून
कॉफी पाउडर- 1 टीस्पून
लौंग पाउडर- 1 टीस्पून

विधि-
एक ग्लास पानी में मेथी दाना व कॉफी पाउडर डालकर 2 से 3 मिनट तक उबालें. फिर इसमें लौंग पाउडर मिलाकर 3 मिनट तक और उबालें। अब इसे ठंडा होने के लिए साइड में रख दें। मेथी दाना बालों को नेचुरल मजबूत व काला करता है। वहीं कॉफी पाउडर मेहंदी के रंग को और भी डार्क बनाता है। आपको बता दें कि लौंग पाउडर से बाल जड़ से मजबूत होते हैं।

मेहंदी बनाने का तरीका-

सामग्री-
मेंहदी- 100 ग्राम
हिबिस्कस पाउडर- 1 टेबलस्पून
आंवला पाउडर- 1 टेबलस्पून
शिकाकाई पाउडर- 1 टेबलस्पून
कॉफी पाउडर- 1 टीस्पून

विधि-
लोहे की कढ़ाही में मेहंदी, हिबिस्कस पाउडर, आंवला पाउडर, शिकाकाई पाउडर और कॉफी पाउडर को मिक्स करें। इसके लिए लोहे की कढ़ाही का ही इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें मेहंदी अच्छी तरह ऑक्सीडाइज्ड हो जाती है। अब इसमें तैयार पानी को मिक्स करें और ओवरनाइट या 7 से 8 घंटे के लिए छोड़ दें।

Related Articles

Back to top button