सूरत: दिवाली से पहले एक भरा पूरा परिवार खत्म हो गया। गुजरात के सूरत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सूरत के अडाजण इलाके में एक पूरे परिवार ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई।
घटना गुजरात के सूरत के अडाजण पालनपुर पाटिया इलाके के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में हुई है। इस फैमिली का फर्नीचर कारोबार था। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल जारी है। पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि परिवार के छह लोगों की मौत जहर खाने से हुई जबकि एक सदस्य ने फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतकों की पहचान मनीष सोलंकी, उसकी पत्नी रीता, मनीष के पिता कानू, माता शोभा और तीन बच्चे दिशा, काव्या और कुशल शामिल हैं।
मनीष का शव पंखे से लटकता मिला जबकि बाकी पारिवारिक मैंबरों ने जहर खाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में मनीष सोलंकी ने आर्थिक संकट से जूझने की बात लिखी। मनीष सोलंकी का फर्नीचर का बिजनेस था और कंपनी में 35 कर्मचारी काम रहे थे। शनिवार को मनीष के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने जब उनसे संपर्क साधा तो जवाब न मिलने पर घर जाकर देखा जिसके बाद के अंदर सबी परिवार वाले मृत थे।