G-20 से पहले चीन ने कहा भारत से रिश्ते सुधारना अहम बात
नई दिल्ली : भारत ने बुधवार को जी-20 (G-20) देशों के भ्रष्टाचार रोधी कार्य समूह की पहली बैठक के दौरान भगोड़े आर्थिक अपराधियों के तेज प्रत्यर्पण और संपत्ति वसूली के लिए बहुपक्षीय कार्रवाई का आह्वान किया।
जानकारी के लिए बता दें कि चीन के विदेश मंत्री किन गांग की भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ संभावित मुलाकात से पहले बीजिंग ने कहा कि वह भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है। चीन का ये बयान ऐसे समय आया है जब उनके विदेश मंत्री चिन गैंग जी 20 देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं। उम्मीद है कि इस मीटिंग के इतर उनकी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत होगी। दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध दोनों देशों और उनके लोगों के हित में है।
बता दें कि हॉन्गकॉन्ग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने किन गांग के इस भारत दौरे को संबंधों में सुधारवादी कदम बताते हुए कहा कि पिछले साल चीन के विदेश मंत्री का पद संभालने के बाद यह किन का पहला भारत दौरा है। इसके साथ ही यह जयशंकर के साथ उनकी पहली मुलाकात होगी। पूर्वी लद्दाख गतिरोध को सुलझाने के लिए 17वें दौर की उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता के मद्देनजर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की इस मुलाकात का बहुत महत्व है।
जयशंकर के साथ किन की मुलाकात के बारे में पूछने पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन, भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है।