T20 WC से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, ‘इस’ ऑलराउंडर खिलाड़ी ने छोड़ा देश का साथ
नयी दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) ने खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अलग कर लिया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Board) का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार कर दिया था।
वहीं, अब नीशम (James Neesham) के इस फैसले से न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में फंस गई है। नीशम के इस फैसले के बारे में पता चलने के बाद अब उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसके बाद नीशम ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस फैसले के पीछे की वजह बताई है। जुलाई में 2022-23 के सीजन के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किए थे। इस कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में कुल 20 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। लेकिन, इस लिस्ट में नीशम का नाम नहीं था।
इसी दौरान उन्होंने दुनिया में होने वाली टी20 लीग्स के साथ करार किया। ऐसे में जब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ऑफर दिया, तब इस खिलाड़ी ने उसे साइन करने से मना कर दिया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया, ‘मैं जानता हूं मेरे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने के फैसले से सबको ऐसा लग रहा है कि मैंने देश से ज्यादा तरजीह पैसों की दी है। मैंने सोचा था कि मैं जुलाई में कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर साइन करूंगा। हालांकि तब मुझे लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था। इसी वजह से मैंने बाकी क्रिकेट लीग में खेलने का फैसला किया। यह मेरे लिए मुश्किल फैसला था। न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं अपने साथियों के साथ मैदान पर उतरकर बड़े टूर्नामेंट्स में देश को जीत दिलाना चाहता हूं। चाहे मुझे इसके लिए हर रोज मिचेल सैंटनर का स्टुपिड चेहरा देखना पड़े।’