टॉप न्यूज़राजनीति

महाराष्ट्र चुनाव से पहले पीएम मोदी की हुंकार, एक हफ्ते में करेंगे नौ रैलियां, आज नासिक-धुले में जनसभा को करेंगे संबोधित

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव बस कुछ ही दिनों में होने वाले हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में जोश है। दिन बीतने के साथ ही चुनावी पारा भी राज्यों में बढ़ता जा रहा है। हर नेता अपने विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा और रैलियां कर वोटरों को अपनी ओर करने की कोशिश में लगा हुआ है। जिसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी काफी सक्रियता दिखाई है। वह एक हफ्ते में महाराष्ट्र के अलग-अलग जगहों पर करीब नौ रैलियों को संबोधित करेंगे और जिससे बीजेपी के चुनावी अभियान को मजबूती मिल सके। इसके अलावा पीएम मोदी पुणे में भी रोड शो भी करेंगे।

महाराष्ट्र के मेरे परिवारजनों ने विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों को अभूतपूर्व जीत दिलाने का दृढ़निश्चय कर लिया है। जोश से भरे इसी माहौल के बीच कल दोपहर करीब 12 बजे धुले में और उसके बाद 2 बजे नासिक में जनसभा का हिस्सा बनकर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा।

पीएम मोदी आज यानी 08 नवंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे। वह सबसे पहले नासिक का दौरा करेंगे और इसके बाद धुले में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वह दोपहर 12 बजे तक वह धुले में होंगे और इसके बाद दो बजे वह नासिक में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह नासिक के पंचवटी में स्थित 300 साल पुराना कालाराम मंदिर संस्थान भी जाएंगे। जिसके लिए उन्हें कालाराम मंदिर संस्थान की ओर से न्योता भेजा गया है।

एक हफ्ते में करेंगे नौ रैलियां
पीएम मोदी बीजेपी के चुनावी अभियान के तहत महाराष्ट्र में एक हफ्ते में करीब नौ रैलियों को संबोधित करेंगे। साथ ही पुणे में एक रोड़ शो में भी शामिल होंगे। बता दें कि आज पीएम धुले और नासिक में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 9 नवंबर को वह अकोला और नांदेड़ में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं, 12 नवंबर को चिमुर और सोलापुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा शाम के समय वह रोड शो में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी 14 नवंबर यानी रविवार को राज्य में तीन जगह पर रैलियां करेंगे जिसमें छत्रपति संभाजीनगर, रायगढ़ और मुंबई शामिल है।

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होंगे। जिसका रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें हासिल की थी, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं। इस बार भी बीजेपी चुनावी मैदान में अपना पूरा दमखम लगाकर जीतने के मूड में है। लेकिन विपक्षी पार्टियों भी इस चुनाव के लिए अपने पुरे जोश से लड़ रही हैं।

Related Articles

Back to top button