नई दिल्ली: जहां एक तरफ देश में त्योहारों का दौर चल रहा है। वहीं कुछ ही दिनों में नवरात्र और दिवाली के खर्चे घर पर दस्तक देने को हैं। लेकिन इन सबके बीच तेल कंपनियों ने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए सिलेंडर की कीमतों में 209 रुपये का भारी भरकम इजाफा कर दिया है। वहीं यह नई कीमतें आज यानी 1 अक्टूबर से लागू हो चुकी हैं।
कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से महंगा
दरअसल तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले अपने LPG कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 209 रुपये की भारी बढ़ोतरी आज से कि है। इन कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज यानी 1 अक्टूबर से से नई दिल्ली में LPG कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 1,731.50 रुपये होगी। हालांकि इससे पहले तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर पर बीते 1 सितंबर को 158 रुपये की कटौती की थी। वहीं अगस्त में भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 100 रुपये की कटौती की थी।
वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल ऐसी कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। जानकारी दें कि, बीते 30 अगस्त को ही केंद्र सरकार ने आम लोगों को महंगाई से राहत देते हुए घरेलू LPG गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद दिल्ली में 14.2 किलो का LPG सिलेंडर की कीमत सिर्फ 903 रुपये हो गई थी।
कौन है फायदे में
बताते चलें कि, केंद्र सरकार की ओर से घरेलू सिलेंडरों पर 200 रुपये की कटौती का सबसे ज्यादा लाभ फिलहाल उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिल रहा है। दरअसल उन्हें पहले से घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी तो मिल ही रही थी। वहीं केंद्र की ओर से 200 रुपये की कटौती के बाद उन्हें घरेलू सिलेंडर पर हाल फिलहाल 400 रुपये की छूट मिल रही है। ऐसे में योजना के लाभार्थियों को घरेलू सिलेंडर अब मात्र 703 रुपये में मिल रहा है।