स्पोर्ट्स

टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड ने पाकिस्‍तान को दिखाया आईना; 2-0 से जीती सीरीज

नई दिल्‍ली : टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान की उम्मीदों का बड़ा झटका लगा है। बाबर आजम की टीम को इस सीरीज में 2-0 (2-0 in the series)से हार का सामना करना पड़ा। आईसीसी के मेगा इवेंट से पहले इस हार से जरूर टीम के मनोबल पर असर पड़ा होगा। सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 30 मई को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला गया था। इस मैच में मेजबान टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर पाकिस्तान को आईना दिखाया। बता दें, सीरीज का पहला और तीसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था, वहीं दूसरी और चौथा मुकाबला इंग्लैंड अपने नाम करने में कामयाब रही।

बात चौथे T20I की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बाबर आजम (36) और मोहम्मद रिजवान (23) की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी थी, पहले 6 ओवर में टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन जोड़े थे। बाबर पावरप्ले के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। इसके अगले ही ओवर में रिजवान को आदिल रशिद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

उस्मान खान एक छोर पर खड़े होकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर दूसरे छोर पर उनको किसी का साथ नहीं मिल रहा है, बल्लेबाजों का आने-जाने का सिलसिला लगा हुआ था। उस्मान ने 21 गेंदों पर 38 रन बनाए। इतनी अच्छी शुरुआत को पाकिस्तान बड़े स्कोर में तबदील करने में नाकामयाब रहा। यहां तक पूरी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। पाकिस्तान की पारी 19.5 ओवर में 157 पर सिमट गई।

158 रनों के टारगेट का पीछा इंग्लैंड ने 16वें ओवर में कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 24 गेंदों पर 45 और कप्तान जोस टबलर ने 21 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 82 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड ने इस स्कोर का पीछा 27 गेंदें शेष रहते ही कर लिया। इंग्लैंड वर्सेस पाकिस्तान चौथे T20I के प्लेयर ऑफ द मैच आदिल रशिद रहे, वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से जोस बटलर को नवाजा गया।

Related Articles

Back to top button