स्पोर्ट्स

तीन महीने के लिए बाहर हो सकते है चोटिल बेन फोक्स

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स को ड्रेसिंग रूम में दुर्घटना की वजह से बुधवार को टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा.

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, काउंटी चैम्पियनशिप में मिडिलसेक्स और उनकी टीम सरे के बीच मैच के बाद वो मोजे पहन कर ड्रेसिंग रूम में घूम रहे थे तभी फिसलने से चोटिल हो गये.

फोक्स सरे की मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे. उन्होंने आठ टेस्ट मुकाबलों में मुश्किल परिस्थितियों में 410 रन बनाये हैं. उन्होंने इस बीच विकेट के पीछे 14 कैच पकड़ने के साथ पांच स्टंम्प भी किये हैं.

दूसरी ओर हमीद लंबे टाइम के बाद इंग्लैंड की टीम में लौटे है. उन्होंने अपना अंतिम मैच नवंबर 2016 में खेला था और घरेलू सत्र में उन्होंने 52.66 की औसत से 474 रन बनाये हैं. बिलिंग्स को अभी टेस्ट में डेब्यू नहीं मिला है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबलों के लिए हासीब हमीद और नए प्लेयर सैम बिलिंग्स को टीम में जगह मिली है. फोक्स इंग्लैंड की सरजमीं पर अगले महीने लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले थे.

उनके साथी विकेटकीपर जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो के साथ आईपीएल में हिस्सा लेने वाले मोईन अली, सैम करन और क्रिस वोक्स को रेस्ट मिला है और वो टेस्ट टीम में नहीं हैं.

फोक्स इस चोट की वजह से तीन महीने के लिए खेल से बाहर हो सकते हैं. टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर जेम्स ब्रेसी ने विकेट के पीछे और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया तो फोक्स के लिए भारत के खिलाफ आगामी सीरीज और वर्ष के आखिर में एशेज सीरीज के लिए वापसी में दिक्कत होगी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button