पाकिस्तान में खेलने का पैसा नहीं लेंगे बेन स्टोक्स, जानिए क्यों लिया बड़ा फैसला?
नई दिल्ली : पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में 1 दिसंबर से शुरू होने वाला है. पाकिस्तान के लिए ये टेस्ट सीरीज बेहद खास है क्योंकि इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनके यहां पहुंची है. इस टेस्ट सीरीज का विजेता कौन होगा ये तो आगे पता चलेगा लेकिन इससे पहले ही इंग्लैंड के कप्तान ने पाकिस्तानी आवाम का दिल जीत लिया है.
दरअसल बेन स्टोक्स ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है. बेन स्टोक्स ने सोमवार को ऐलान किया कि वो पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए कोई मैच फीस नहीं लेंगे. स्टोक्स ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं इस टेस्ट सीरीज की अपनी मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ मदद में दूंगा.’ बेन स्टोक्स ने लिखा कि वो पहली बार पाकिस्तान आए हैं और ये एक ऐतिहासिक सीरीज है.
बेन स्टोक्स ने ट्वीट कर लिखा, ‘ऐतिहासिक सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान में आकर बेहद खुशी हो रही है. हमारी टेस्ट टीम के लिए 17 साल बाद पाकिस्तान आना रोमांचक है. इस साल पाकिस्तान को बाढ़ ने जबरदस्त नुकसान पहुंचाया ये देखकर दुख होता है. इस खेल ने मुझे जीवन में बहुत कुछ दिया है और मुझे लगता है कि यही सही मौका है कि हम कुछ वापस करें जो कि क्रिकेट से आगे है. मैं टेस्ट सीरीज की अपनी पूरी मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ कोष में दान करूंगा. उम्मीद है कि ये दान पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुछ मदद पहुंचा पाए.‘
वैसे पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को करारा झटका लगा है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड रावलपिंडी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने जानकारी दी कि वुड अनफिट हैं और वो पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे. हालांकि उनके सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच खेलने की संभावना है. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 दिसंबर को मुल्तान में होगा. वहीं 17 दिसंबर से सीरीज का आखिरी मैच होगा. ये मुकाबला कराची में खेला जाएगा.