गुजरात में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 2 सिलेंडर मिलेंगे मुफ्त
अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने दीपावली और विधानसभा चुनाव के पहले जनता को नया तोहफा दिया है। जिसके अंतर्गत राज्य सरकार ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 2 सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया है। बता दें कि सरकार ने सीएनजी वाहन मालिकों को भी इस योजना के अंतर्गत खुश करने का काम किया है। जिसमें सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर वैट में 10 फीसदी कटौती कर दी है।
इस कटौती के अंतर्गत सीएनजी पर वैट में कटौती से उपभोक्ताओं को 6 से 7 रुपये प्रति किलो का फायदा होगा जबकि पीएनजी में उपभोक्ताओं को 5 से 6 रुपये प्रति किलो का फायदा होगा। हालांकि इस फैसले से सरकार पर 300 करोड़ का बोझ आएगा तो वही एलपीजी में सरकार पर कुल 1650 करोड़ का बोझ आएगा।
इसी के साथ आज पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी गयी है। जिसके तहत देशभर के 8 करोड़ किसानों के खातों में 2 हजार रुपये जमा किए जा चुके हैं. केंद्र सरकार ने इस बार 12वीं किस्त के लिए 16 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं|