नगर परिषद में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर किया हितग्राहियों को लाभान्वित
भोपाल : मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर नगर परिषद द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं का हितग्राहियों को दिया लाभ दिया गया। मंगलवार को मध्यप्रदेश के 67 वे स्थापना दिवस के अबसर पर आयोजित संगोष्ठी के प्रारंभ में अध्यक्ष रिशु विभोर नायक, पार्षदों द्वारा दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया ।
तदुपरांत विधायक एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विभोरकांत जैन, पार्षद प्रतिनिधि संजय मस्ताना द्वारा अपने उद्बोधन में बताया की आज ही के दिन 1956 में देश में हुए राज्यों के पुनर्गठन के समय मध्य भारत प्रांत से बने मध्यप्रदेश का गठन हुआ। तथा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल बनाई गई।
भोपाल पहले नवाबी शासन की रियासत थी जिसका विलय मध्यप्रदेश राज्य में वर्ष 1956 में किया गया। गठन उपरांत प्रदेश में 43 जिले बनाए गए आज मध्यप्रदेश में जिलों की संख्या 56 है। साथ ही उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है जो पूरे प्रदेश में स्थापना दिवस मना रही है जिसमें सरकार के निर्देशानुसार जगह जगह पर प्रभातफेरी रैली आदि निकाली गई साथ ही संगोष्ठी एवं अन्य सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संपन्न कराए जा रहे हैं ।
प्रदेश शासन की हितग्राही मूलक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी हितग्राहियों को स्थापना दिवस के अवसर पर दिया गया। तदोपरांत अध्यक्ष रेशु विभोर नायक द्वारा नगर परिषद सिलवानी द्वारा भी उपस्थित जनसमूह को स्थापना दिवस की जानकारी देकर उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दी ।
कार्यक्रम में 5 राष्ट्रीय परिवार सहायता के आवेदकों को 20-20 की सहायता राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए तथा 5 पेंशन के हितग्राहियों की पेंशन सहायता राशि के स्वीकृति पत्र, पीएम स्वनिधि, कर्मकार मण्डल योजना तथा संबल योजना एवं आयुष्मान योजना, अंतर्गत हितग्राहियों को पंजीयन कार्ड प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र रघुवंशी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम संपन्न होने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुनील कुमार जैन द्वारा आभार प्रकट प्रकट किया गया । कार्यक्रम में पार्षद गण प्रदीप कुशवाह, हाफिज मंसूरी, अजीम कुरेशी, शमीम काजी, लखन मेहरा, पार्षद प्रतिनिधि बाबू ठाकुर, गुड्डू भाई, मोहन साहू, मोहम्मद इलियास ताज आदि जनप्रतिनिधि एवं नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।