अनार के छिलके में गुणों का भण्डार, जाने फायदे
नई दिल्ली। अनार खाने से कई बीमारियों से निजात मिलती है। मगर ये नही पता होगा कि इसके छिलके से कई फायदें हैं। अनार का छिलका इतना गुणकारी होता है कि अगली बार आप जब भी अनार खाएंगे, उसके छिलके कचरे के डब्बे में फेंकने से पहले कई बार सोचेंगे।
जिनको बवासीर है वे 4 भाग अनार के छिलके और 8 भाग गुड़ को कूटकर छान लें और बारीक-बारीक गोलियां बनाकर कुछ दिन तक सेवन करें। इससे काफी आराम मिलेगा। अनार का छिलका गले का टॉन्सिल, हृदय रोग, मुंहासे, झुर्रियों, मुंह की बदबू, बवासीर, खांसी और नकसीर जैसी बीमारियों से राहत दिलाने में लाभदायक है।
अनार के छिलके को सुखाकर इसका पाउडर बनाकर इसमें गुलाब जल संग लगाये इससे चेहरे पर लगाने से झुर्रियां दूर हो जाती हैं।
मुंह से बदबू आती है तो इसके छिलके के सूखे पाउडर को एक ग्लास पानी में मिलाकर पिएं।
अनार के छिलको को सनस्क्रीन के तौर पर भी लगाया जा सकता है। सूखे छिलके को किसी भी तेल के साथ मिक्स कर के चेहरे पर लगाने से यह सन टैनिंग से रोकता है
जिन महिलाओं के साथ अनियमित पीरियड्स की शिकायत रहती है और इस दौरान पेट में असहनीय दर्द होता है, उनके लिए ये सबसे कारगर है। बस आप अनार के सूखे छिलकों को पीसकर एक चम्मच पानी के साथ लें। इससे रक्तस्त्राव कम होगा और पेट दर्द में राहत भी मिलेगी।