राष्ट्रीय

बंगाल सरकार खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठा रही है: ममता बनर्जी

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘‘अभूतपूर्व कदम” उठाए हैं। ‘विश्व खाद्य दिवस’ पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार की प्रमुख योजना ‘खाद्य साथी’ लगभग नौ करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रदान करती है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विश्व खाद्य दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है।

इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमने 2011 से कई अभूतपूर्व कदम उठाए हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लगभग 54 लाख लोगों को विशेष खाद्य पैकेज भी दिए गए हैं जिनमें ‘जंगल महल’ के निवासी, चक्रवात ‘आइला’ से प्रभावित परिवार टोटो जनजाति और चाय बागान श्रमिक शामिल हैं।” बनर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा, काली पूजा, छठ पूजा और रमजान जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान राज्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को रियायती दामों पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराता है।

उन्होंने कहा, ‘‘‘मां’ परियोजना के तहत गरीब लोगों को मात्र पांच रुपये में दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। 356 ‘मां कैंटीन’ के माध्यम से 8.58 करोड़ गरीब लोगों को लाभ हुआ है। ‘खाद्य साथी’ परियोजना के माध्यम से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष राज्य सरकार ने 16.50 लाख किसान मित्रों से सीधे रिकॉर्ड 56.33 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को उनके धान का उचित मूल्य मिला है, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा कर दिया गया है।

बनर्जी ने कहा, ‘‘राज्य भर में ‘सुफल बांग्ला’ के 745 आउटलेट के जरिए लोगों को बाजार भाव से काफी कम दामों पर सब्जियां और फल मिल रहे हैं। अब ‘सुफल बांग्ला’ में मछली भी किफायती दामों पर मिल रही है। लोगों की सुविधा के लिए इन आउटलेट की संख्या में वृद्धि की जा रही है।”

Related Articles

Back to top button