
उत्तर प्रदेशब्रेकिंगस्पोर्ट्स
सीनियर राष्ट्रीय महिला हैण्डबॉल में यूपी की शिवा सिंह बनी बेस्ट गोलकीपर

यूपी टीम को सातवाँ स्थान
इसके बाद सातवें-आठवें स्थान के लिए खेले गए मैच में यूपी ने पंजाब ने मात देकर सातवाँ स्थान प्राप्त किया। शिवा को बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड डॉ. एम रामासुब्रमण्यमणि (अध्यक्ष, हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया), श्री आनंदेश्वर पाण्डेय (महासचिव, हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया) और श्री प्रीतपाल सिंह सलूजा (कोषाध्यक्ष, हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने प्रदान कर सम्मानित किया।