राज्य

बेहतर जल प्रबंधन पहली आवश्यकता, लीकेजेज पर हो तत्काल कार्यवाही-एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल

जयपुर । अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने पानी की एक-एक बूंद का सदुपयोग करते हुए बेहतर जल प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। उन्होंने पानी के रिसाइकल सिस्टम की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए पेयजल वितरण व्यवस्था में लीकेजेज सुधार कार्य को प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए हैं।

एसीएस डॉ. अग्रवाल सोमवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव पीएचईडी के पद का कार्यभार संभालने के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि राजस्थान में गर्मियों को देखते हुए शहरों से गांवों तक समुचित पेयजल प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि पानी की बचत ही पानी का उत्पादन है।

डॉ. अग्रवाल ने पेयजल के गुणवत्ता स्तर, उपलब्धता, वितरण व्यवस्था व इससे जुड़े अन्य बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की। संयुक्त शासन सचिव एवं मिशन निदेशक जल जीवन मिशन प्रताप सिंह ने विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button