जालसाजों से सावधान, बाराबंकी में दूसरे की जमीन दिखा हड़प लिए सवा करोड़
बाराबंकी : रियल एस्टेट कारोबारी और प्रापर्टी डीलर ने अपने साथियों के साथ मिल कर दो अलग-अलग लोगों को नगर कोतवाली के भूहेरा क्षेत्र में एक ही जमीन बेच दी। दोनों ही मामलों में जालसालों ने करीब सवा करोड़ रुपये भी ले लिया। इसके बाद खरीदारों को कब्जा देने के नाम पर टाल माटोल करने लगे।
गोमती नगर विजयंत खंड निवासी मनीष कुमार औदिच्य ने बताया कि जनवरी 2015 में ओम नरायन यादव निवासी ग्राम कौड़िया, तहसील गोला, जिला गोरखपुर उनसे मिला था। बताया था कि वह मेसर्स सिंगला डेवलपर्स बाराबंकी का एजेण्ट हूं। उसने प्लॉट खरीदने के लिए कहा था। ओम नरायन यादव द्वारा गाटा संख्या 2708 स्थित गदिया, थाना कोतवाली भी दिखाया था। कहने पर उसने मेसर्स सिंगला डेवलपर्स के मालिक श्रीमती मंजू सिंगला व संजय सिंगला निवासी 624- बी./159, विजयपुर विशेष खण्ड2, गोमती नगर, लखनऊ, राजवंत निवासी प्रेसीडेन्सी इन्क्लेव, फरीदीनगर लखनऊ से मुलाकात करवाई।
इन सभी पर भरोसा कर करीब 803 वर्ग मीटर जमीन 91,50,000 में खरीदी छह लाख 70 हजार 500 रुपये कोर्ट फीस व अन्य खर्च आया। इस लोगों ने दिखाई गई जमीन पर बाउंड्री भी करा दी। पीड़ित ने बताया कि जब वह नवम्बर 2020 में खरीदी गई जमीन पर पहुंचा तो वहां कोई दूसरा व्यक्ति मिला। उस व्यक्ति ने बताया कि यह जमीन उसकी है और विवादित है। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने जालसालों पर केस दर्ज कराया है।
लखनऊ के गोमती नगर विक्रांत खण्ड निवासी विक्रम सभरवाल पुत्र विजय कुमार सभरवाल ने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती श्वेता सभरवाल शिव जी पाइप एण्ड सेनेट्री स्टोर 624वी / 158 विजयीपुर विशेष खण्ड गोमती नगर लखनऊ की प्रोपराइटर है। श्वेता सभरवाल की दुकान व विपक्षी संजय सिंह सिंगला का मकान 624वी / 159, विजयीपुर विशेष खण्ड-2 में गोमती नगर में पास-पास है। संजय सिंह सिंगला उपरोक्त दुकान से जरूरत का सामान भी लेता था। संजय ने प्रलोभन दिया कि हमारी सोसाएटी सिंगला रेजीडेंसी भुहेरा, परगना देवा, जिला- बाराबंकी में प्लाट बेचने तथा मकान बनाने का काम करती है।
जिसमें आप प्लाट खरीद लीजिये। वह बैंक ऑफ इण्डिया, पत्रकार पुरम् से लोन करवा देंगे। घर बनवाने के लिये भी लोन करवा देंगे। विपक्षी द्वारा यह भी बताया गया कि उसके मैनेजर सिद्धार्थ गर्ग की फर्म जिसका नाम शिव इण्टर प्राइजेज है वह कन्सट्रक्शन का काम करती है। पीड़ित ने बताया की वह और उसकी पत्नी संजय के झांसे में आ गए।