उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगमथुराराजस्थानराज्य

आसान हो गया मथुरा-कोटा और गांधीधाम जाना, नये साल में चलेगी स्पेशल ट्रेन

आसान हो गया मथुरा-कोटा और गांधीधाम जाना, नये साल में चलेगी स्पेशल ट्रेन

बेगूसराय : पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से शैक्षिक नगरी कोटा जाने वाले विद्यार्थियों और अभिभावकों को नए साल का तोहफा दिया है। एक जनवरी से बेगूसराय और बरौनी जंक्शन के रास्ते गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन प्रत्येक 01, 08, 15, 22 एवं 29 जनवरी को गांधीधाम से भागलपुर के लिए चलेगी। वापसी में 04, 11, 18 एवं 25 जनवरी तथा एक फरवरी को भागलपुर से गांधीधाम के लिए जाएगी।

ये चलेंगी ट्रेनें

09451 गांधीधाम से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 17:40 बजे चलकर, 23:05 बजे अहमदाबाद, 00:11 बजे नाडियाड, 6:00 बजे रतलाम, 9:50 बजे कोटा, 11:10 बजे सवाई माधोपुर, 12:15 बजे गंगापुर सिटी, 13:05 बजे हिंडौन सिटी, 14:25 बजे भरतपुर, 16:10 मथुरा, 1810 कासगंज, 20:35 फर्रुखाबाद, 23:25 कानपुर सेंट्रल, 1:20 लखनऊ, 3:30 बजे गोंडा, 4:55 बस्ती, 6:40 गोरखपुर, 10:28 नरकटियागंज, 11:00 बजे बेतिया, 11:30 बजे सुगौली, 11:58 बजे बापूधाम मोतिहारी, 13:40 बजे मुजफ्फरपुर, 14:35 बजे समस्तीपुर, 15:40 बजे बरौनी पहुंच जाएगी। यहां से 16:15 बजे बेगूसराय होते हुए नवनिर्मित रेल पुल के रास्ते 17:05 बजे मुंगेर, 19:15 बजे सुल्तानगंज तथा 20:15 बजे भागलपुर पहुंच जाएगी।

वापसी के लिए है ट्रेनें और समय

वापसी में 09452 बनकर प्रत्येक सोमवार को सुबह 5:00 बजे भागलपुर से खुलेगी और 5:22 बजे सुल्तानगंज, 6:22 बजे मुंगेर, 7:25 बजे बेगूसराय, 8:20 बजे बरौनी, 9:45 बजे समस्तीपुर, 11:10 बजे मुजफ्फरपुर, 12:25 बजे बापूधाम मोतिहारी, 12:40 बजे सुगौली, 13:00 बजे बेतिया, 13:50 बजे नरकटियागंज, 17:15 बजे गोरखपुर, 18:30 बजे बस्ती, 19:53 बजे गोंडा, 23:55 बजे लखनऊ, 1:40 बजे कानपुर सेंट्रल, 4:15 बजे फर्रुखाबाद, 6:15 बजे कासगंज, 9:10 बजे मथुरा जंक्शन, 11:00 बजे भरतपुर, 11:52 बजे हिंडौन सिटी, 12:40 बजे गंगापुर सिटी, 13:40 बजे सवाई माधोपुर, 15:10 बजे कोटा, 16:45 बजे भवानीपुर मंडी, 17:50 बजे रतलाम, 1:20 बजे नाडियाड, 2:20 बजे अहमदाबाद होते हुए सुबह 8:00 बजे गांधीधाम पहुंच जाएगी।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

पूरी तरह से आरक्षित (जनरल बोगी नहीं) इस ट्रेन के शुरू होने से एक ओर शैक्षणिक नगरी कोटा जाना आसान हो जाएगा। वहीं, श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा जाने के लिए भी लोगों को ट्रेन बदलने की आवश्यकता नहीं होगी।

 

Related Articles

Back to top button