अमृतसर: एक इंटरव्यू में आम आदमी पार्टी (AAP) के CM उम्मीदवार भगवंत मान ने दावा करते हुए कहा है कि पंजाब में बादल परिवार पांच सीट से चुनाव लड़ रहा है और वो सभी सीटें हार जाएगा। वहीं, कांग्रेस के CM फेस और मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी दो सीट चमकौर साहिब और भदौर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि चन्नी भी अपनी सीट नहीं जीत पाएंगे। मान ने कहा कि जनता का कांग्रेस और अकाली दल से मोह भंग हो गया है, अब AAP की सरकार बनने जा रही है।
एक इंटरव्यू में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और CM प्रत्याशी भगवंत मान ने कांग्रेस पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (SAD) पर निशाना साधा। मान ने दावा किया इस बार जनता उन्हें बंपर वोटों से जिताने वाली है। उन्होंने कहा कि बादल परिवार इस चुनाव में पांचों सीट हार रहा है और चन्नी भी अपनी दोनों सीटें हार रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर युवाओं को ठगने का इल्जाम लगाया। मान ने कहा कि बीते तीन-चार वर्षों में सरकार ने कुछ काम नहीं किया, सिर्फ नेताओं और भू माफियाओं की जेबें भरी हैं। युवाओं को कुछ नहीं मिला।
इंटरव्यू में चन्नी ने भगवंत मान पर शराब पीने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में मान ने कहा कि जनता के सामने पहले मेरा काम है। कैप्टन अमरिंदर के संबंध बोलते हुए मान ने कहा कि उनके पहले के सीएम साहब की तो महफिल जमती थी, उस समय तो वीडियो भी वायरल होते थे। मान ने कहा कि यदि आप काम अच्छा कर रहे हैं तो लोग आपको समझते भी हैं और पसंद भी करते हैं, मगर पिछली सरकारों ने कोई काम नहीं किया।