राजस्थानराज्य

भजनलाल सरकार ने बजट में दी गंगानगर जिले को अनेक सौगातें, दूर होंगी मुश्किलें

श्रीगंगानगर : राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया परिवर्तित बजट 2024-25 ऐतिहासिक बजट है, जो जन अपेक्षाओं को पूरा करने वाला साबित होगा। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, सडक, विद्युत जैसी आमजन की सभी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाया गया है। विशेषकर प्रदेश की युवा पीढी को इस बजट में एक लाख नौकरी देने, तकनीकी शिक्षा को सुदृढ करने जैसी घोषणाएं की गई है। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन से जिले की समस्याएं दूर होगी और सुविधाओं में विस्तार होगा। बजट में जिले के लिये ऐतिहासिक सौगातें देने पर आमजन ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 29 जुलाई 2024 को राजस्थान विनियोग एवं वित्त विधेयक पर चर्चा के प्रत्युत्तर के दौरान गत सरकार में गठित कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति की सिफारिशों को लागू करने, पुलिस, आरएसी, जेल प्रहरी, वन रक्षक में अग्निवीर युवाओं को नियुक्ति का प्रावधान, भरतपुर एवं बीकानेर में विकास प्राधिकरण सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा गरीब, पिछड़ा एवं अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए निरन्तर कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भी सर्वजनहिताय की सोच वाला, समाज के सभी वर्गों-युवा, किसान, महिला, मजदूर, गरीब, असहाय, उपेक्षित और अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला बजट दिया है। इस बजट के संकल्पों से हम प्रदेशवासियों की खुशहाली के साथ विकसित राजस्थान का निर्माण करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अल्प अवधि में 45 हजार से अधिक पदों के लिए भर्तियों के विज्ञापन प्रकाशित किये हैं। लगभग 20 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी भी प्राप्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय में ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट) के लिए भी कोई एमओयू नहीं किया गया। साथ ही, यमुना जल समझौते के लिए एक मांग पत्र भी नहीं लिखा गया। वहीं हमने प्रदेशहित में इन योजनाओं पर कार्य प्रारंभ किया। वर्तमान सरकार ने प्रदेश के एनएफएसए के लाभार्थियों को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर देने व राज्य के कार्मिकों की लम्बित समस्या का समाधान करते हुए वर्तमान सरकार ने 1 सितंबर 2024 से वेतन विसंगति संबंधी सिफारिशें लागू करेगी।

उल्लेखनीय है कि बजट में गंगानगर जिले के लिये अनेक सौगातें दी गई है। इनमें मुख्य रूप से क्षेत्र में नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए सरकार ने गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए 25 बेड का नशा मुक्ति केन्द्र बनाने की घोषणा बजट 2024-25 में की है। गंगानगर में कई वर्षों से अधूरे रहे मिनी सचिवालय के लिये बजट 2024-25 में प्रावधान किया गया है। इस क्षेत्र में सिंचाई पानी की कमी के समाधान के लिये सरकार ने फिरोजपुर फीडर के पुनः निर्माण के लिये 200 करोड़ रूपये की राशि का बजट में प्रावधान किया गया है। क्षेत्र में कैंसर रोग की अधिकता को देखते हुए एवं जिले के माननीय विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री जी से आग्रह करने पर जिला चिकित्सालय में अलग से कैंसर विंग स्थापित कर संचालन किया जायेगा ताकि यहां के मरीजों को इलाज के लिए बाहर ना जाना पडे।

इस क्षेत्र में गाजर मंडी को लेकर लम्बे समय से किसानों की मांग थी। गंगानगर के माननीय विधायकगणों के आग्रह पर राज्य सरकार ने किसानों की समस्या को समझा तथा नवीन गाजर मंडी स्थापित करने का निर्णय बजट में लिया गया है। इससे गाजर कृषि के विक्रय एवं उत्पादन में बढोतरी होगी। श्रीगंगानगर से कोटपुतली तक ग्रीन फील्ड एस्सप्रेस वे बनेगा, जिससे इस क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी तथा एनसीआर तक जाने में समय की बचत होगी। अतिवृष्टि में अतिरिक्त पानी के उपयोग के लिए सिंचित क्षेत्र विकास योजना के तहत खालों के लिये 10 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है।

बजट घोषणा के अनुसार लालगढ़ में हवाई पट्टी के उन्नयन व विकास किया जायेगा, जिससे हवाई यात्रा करने वालों को सुविधा मिलेगी। इससे समय की बचत होगी और उद्योग-धंधों में बढोतरी होगी। शहर में गंदे पानी की निकासी बडी समस्या है। इससे निजात के लिए सूरतगढ़ रोड़ पर 3 करोड़ और हनुमानगढ रोड़ पर 6.70 करोड़ रूपये की लागत से नाले का निर्माण किया जायेगा। कृषि, उद्योग व घरेलू क्षत्र में विद्युत आपूर्ति और वोल्टेज की समस्या में सुधार व नए कनेक्शन हेतु क्षमता वृद्धि के लिए कैंचियां में 400 केवी और खाटलबाना में 132 केवी के जीएसएस का निर्माण होगा, जिससे विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा।

बजट घोषणा के अनुसार करणपुर से केसरीसिंहपुर धनूर तक सड़क चौड़ाईकरण के लिये 46 करोड़ रूपये और रायसिंहनगर-पदमपुर सड़क मार्ग पर 20 पीएस से वाया रिडमलसर होते हुए सूरतगढ़ हाईवे तक सड़क चौड़ाईकरण के लिये 40 करोड़ रूपये का बजट में प्रावधान किया गया है ताकि क्षेत्र की कनेक्टविटी में सुधार हो सके। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पदमपुर-श्रीगंगानगर सड़क से चाणना धाम वाया 20 बीटी सड़क चौड़ाईकरण के लिये 20 करोड़ रूपये की राशि का बजट में प्रावधान किया गया है।

बजट घोषणा के अनुसार युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से विमुख करने और उन्हें खेलों से जोडने के लिए राज्य सरकार की मंशा के अनुसार सादुलशहर में खेल स्टेडियम को विकसित कर अत्याधुनिक बनाया जायेगा। इसी तरह गजसिंहपुर में खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जायेगा। स्वास्थ्य सुविधाओं में बढोतरी के लिए श्रीकरणपुर के धनूर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया गया है।

बजट घोषणा के अनुसार जिला अस्पताल में लीनियर एक्सेलेरटर मशीन लगाई जायेगी। इस पर लगभग 30 करोड़ रूपये की लागत आयेगी, जिसकी सहायता से सिटी स्कैन में सुविधा रहेगी। इसके साथ ही गंगकैनाल और भाखड़ा नहर के इलाकों में नहरों के खालें पक्के करने के लिये 50 करोड़ रूपये की घोषणा की गई है। इससे किसानों को लाभ होगा और किसान अच्छी तरह से सिंचाई पानी ले सकेंगे। गंगानगर से हिन्दुमलकोट रोड़ चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिये 4 करोड़ 31 लाख रूपये की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button