गुजरात में कोरोना लगभग बेकाबू सा हो गया है। इसी बीच गुजरात के लिए बहुत अच्छी खबर आई है। कोरोना कोवासीन वैक्सीन के लिए अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में परीक्षण के लिए पहुंच गई है।
दरअसल, कोरोना वायरस की घातक महामारी से बचाने के लिए फार्मा कंपनी भारत बायोटेक एक वैक्सीन कोवासीन पर शोध कर रही है। यह वैक्सीन सोला सिविल अस्पताल में प्रारंभिक स्तर पर एक हजार लोगों पर परीक्षण के लिए लाई गई है।
यह भी पढ़े: सीएम योगी का गुपकार समझौते’ को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला, बोली ये बात
इसके परीक्षण के लिए अस्पताल प्रबंधन ने स्वयंसेवकों को भी चिन्हित कर लिया है। बताया गया है कि कोवासीन काे सोला सिविल अस्पताल में एक सप्ताह तक संरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने पर को परीक्षण शुरू किया जायेगा। प्राथमिक स्तर पर अभी एक हजार लोगों पर परीक्षण किया जाएगा।
राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने आज यहां बताया कि कोरोना वैक्सीन कोवीसीन की पांच सौ डोज सोला सिविल अस्पताल में पहुंच गई हैं। निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसका परीक्षण शुरू किया जायेगा।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।