मुंबई. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दिवंगत वी डी सावरकर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न मिले।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान कहा कि हिंदुत्व के विचारक सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की और डर की वजह से उन्हें दया याचिकाएं लिखीं। इसके बाद भाजपा उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को घेरने की कोशिश कर रही है। ठाकरे के नेतृत्व वाला शिवसेना गुट और कांग्रेस महाराष्ट्र में गठबंधन सहयोगी हैं।
राउत ने यहां विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा, “सावरकर के प्रति यह छद्म स्नेह प्रदर्शित करने के बजाय उन्हें भारत रत्न पुरस्कार दिया जाना चाहिए। यह पुरस्कार अब तक सावरकर को क्यों नहीं दिया गया?”बाल ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा के साथ विश्वासघात करने के भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के आरोप के स्पष्ट संदर्भ में राउत ने कहा, “अगर वे (भाजपा) दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के लिए इतना स्नेह और सम्मान रखते हैं, तो वे उन्हें भारत रत्न भी दे सकते हैं।”