मध्य प्रदेशराज्य

आजादी के अमृत महोत्सव पर भारत स्काउट एवं गाइड ने किया पौधारोपण, पौधे हैं तो जीवन है

सीधी : आजादी के 75 वे वर्ष में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ ने राज्य उपाध्यक्ष डॉक्टर अजय मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मणि दुबे की अध्यक्षता में उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्राचार्य एवं मुख्य आयुक्त शंभू नाथ त्रिपाठी , संघ के जिला सचिव वरिष्ठ शिक्षक हरिशंकर पांडे, दल नायक गाइड शशि प्रभा मिश्रा, स्काउट अरविंद रजक सहित दर्जनों गणवेशधारी स्काउट एवं गाइड उपस्थित रहे। पौधारोपण के पश्चात राज्य उपाध्यक्ष डॉक्टर अजय मिश्रा ने कहा कि पौधे हैं तो जीवन है इसलिए हम सभी को अपने आसपास छोटे बड़े पौधों का रोपण अवश्य ही करना चाहिए।

वही जिलाधक्ष सुरेंद्र मणि दुबे ने स्काउट एवं गाइड का आह्वान किया कि वे सभी अपने जीवन के हर उत्सव में एक पौधा अवश्य रोपित करें और उसकी सुरक्षा का इंतजाम भी करें। आभार प्रदर्शन जिला सचिव वरिष्ठ शिक्षक हरिशंकर पांडे ने किया। इसके पूर्व स्काउट एवं गाइड द्वारा अतिथियों को स्काउट की सलामी एवं क्लिप्स बजा कर अभिनंदन किया गया।

Related Articles

Back to top button