भारतवंशी ने खेती के लिए छोड़ी इन्फोसिस की नौकरी, अब जापान में उगा रहे बैंगन
नई दिल्ली : आईटी कंपनी इन्फोसिस में काम करने वाले एक भारतवंशी ने खेती करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। तमिलनाडु के रहने वाले वेंकटस्वामी विग्नेश (27) का परिवार तमिलनाडु में खेती से जुड़ा हुआ था। इसके चलते उनकी रुचि अपनी नौकरी से हटकर खेती की तरफ बढ़ रही थी।
विग्नेश के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान खेती में उसकी दिलचस्पी बढ़ी। इसी बीच विग्नेश को चेन्नई के एक इंस्टीट्यूट के बारे में पता चला जो जापानी भाषा और जापानी संस्कृति के बारे में सिखाते हैं। विग्नेश ने यहां से बैंगन की खेती सीखने के लिए छह महीने का कोर्स किया। इसके बाद जापान जाकर एक किसान के तौर पर नौकरी करने लगा।
विग्नेश के मुताबिक, उसकी आय अब इंफोसिस में मिलने वाली आय की दोगुनी हो गई है। इसके साथ ही उसके रहने का खर्चा भी जापान की कंपनी ही देखती है। ऐसे में उसे इसका दोहरा लाभ मिल रहा है। विग्नेश का कहना है कि जापान में कृषि योग्य भूमि कम होने की वजह से बहुत आधुनिक तरीके से खेती होती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विग्नेश जापान में बैंगन के एक खेत का प्रबंधन करते हैं।