उत्तर प्रदेशराज्य
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर को फेसबुक पर मिली थी जान से मारने की धमकी
अमेठी : भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर आजाद को उन पर गोली चलाए जाने से चार दिन पहले ‘क्षत्रीय ऑफ अमेठी’ नाम के फेसबुक पेज पर जान से मारने की धमकी मिली थी। पोस्ट में लिखा था, “चंद्रशेखर को जिस दिन मारेंगे, अमेठी के ठाकुर ही मारेंगे – वो भी दिन-दहाड़े बीच चौराहे।”
बुधवार शाम को उन पर हुए हमले के बाद इसी पेज पर एक पोस्ट में कहा गया, “बच गया साला। अगली बार नहीं बचेगा।” दोनों पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जबकि एफबी पेज डिलीट कर दिया गया है।
मामले का संज्ञान लेते हुए अमेठी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गौरीगंज सर्कल अधिकारी मयंक द्विवेदी ने कहा कि उचित जांच के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।