मनोरंजन

गूंगबाई और वली माई के बीच में फंसी भीमला नायक, लागत निकलने पर लगे सवालिया निशान

मुंबई: अल्लू अर्जुन की पुष्पा की सफलता के बाद दक्षिण के निर्माता निर्देशकों द्वारा अपनी फिल्मों को हिन्दी में भी प्रदर्शित करने की होड़ शुरू हो गई है। हालांकि इन फिल्मों में सभी को हिन्दी में भी सफलता प्राप्त हो यह कोई जरूरी नहीं है। पिछले सप्ताह प्रदर्शित हुई अभिनेता रवि तेजा की फिल्म खिलाड़ी को उत्तर भारत में जबरदस्त असफलता का सामना करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को हिन्दी में जितनी रकम लगाकर प्रदर्शित किया गया उतनी राशि भी यह फिल्म नहीं निकाल सकी है।

रवि तेजा के बाद दक्षिण के पावर स्टार कहलाने वाले पवन कल्याण अपनी फिल्म भीमला नायक को हिन्दी में प्रदर्शित करने जा रहे हैं। यह फिल्म 25 फरवरी को गंगूबाई और वली माई के साथ बॉक्स ऑफिस पर त्रिकोणीय टकराव के साथ दस्तक देगी। उत्तर भारत में तो इस फिल्म का इतना बज नजर नहीं आ रहा है लेकिन दक्षिण भारत में इसको लेकर दर्शकों का क्रेज दिखाई दे रहा है। बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि यह फिल्म वहाँ पर वली माई को तगड़ी टक्कर देगी। वहाँ के दर्शकों में गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर ज्यादा बज नजर नहीं आ रहा है।

इधर, चर्चा है कि इस फिल्म के बज को देखते हुए डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने बाजी मारते हुए करोड़ों रुपयों में फिल्म के अधिकार हासिल कर लिए है। ये रकम कितनी है इस पर पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। सुनने में आया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती की फिल्म के लिए 60 करोड़ की बड़ी रकम खर्ची है। डील के मुताबिक फिल्म भीमला नायक को रिलीज के बाद 50 दिन के अंदर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा सकेगा।

उत्तर भारत बॉक्स ऑफिस को इस बात की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है कि पवन कल्याण की फिल्म दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफल हो पाएगी। इसका कारण यह है कि इस फिल्म को हिन्दी में जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर के साथ बनाया जा रहा है। यह कुछ वैसा ही है जैसा कि कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा के साथ हो रहा था। हालांकि विश्लेषकों ने यह भी संकेत दिया है कि त्रिकोणीय संघर्ष में फंसी पवन कल्याण की भीमला नायक बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज की तरह चमत्कारिक सफलता प्राप्त कर सकती है। कहा जा रहा है कि दर्शक पवन कल्याण के एक्शन के खासे दीवाने हैं जिसके चलते इस फिल्म को भी उत्तर भारत में सफलता प्राप्त हो सकती है।

Related Articles

Back to top button