जीवनशैलीस्वास्थ्य

मधुमेह की असरदार औषधि है भिंडी, ऐसे करें सेवन

नई दिल्ली : भिंडी की सब्जी खाना हर कोई पसंद करते है। इसमें भरपूर मात्रा में डाइटरी फाइबर पाया जाता है जो की इसके सेवन के मेहतवा को बढ़ाता है इस डिएटरी फाइबर की सहायता से ये भोजन में पाए जाने वाले अतिरिक्त शुगर को सोख लेता है जो की रकत में पाए जाने वाले शुगर के स्टार को कम करने में सहायक हो जाता है इसलिए डायबिटीस के मरीजों के लिए इसके सेवन की विशेष सलाह दी जाती है।

भिंडी खाने के फायदे:

डायबिटीज के मरीजों को कार्बोहड्रेट के सेवन को कम करने की भी सलाह दी जाती है और भिंडी में कार्बोहायड्रेट के साथ एंटी-डायबिटिक तत्व इसके सही इस्तेमाल को बढ़ाने, इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ाने और बीटा सेल्स के नवीनीकरण जैसी प्रक्रियाओं को बढ़ाने वाले एंजाइम्स की मात्रा बढ़ाते हैं।

भिंडी के सेवन से पैंक्रियाज को मदद मिलती है की ये अतिरिक्त शुगर को कम कर सके और साथ ही इसकी सहायता से रक्त में शुगर की मात्रा की काम किया जा सके।डायबिटीज के मरीजों के अलावा वेट लोस्स के लिए भी भिंडी का सेवन का महत्व होता है। क्योकि इसमें कैलोरी कम होती है इसलिए इसके सेवन से कैलोरी की मात्रा बढ़ने की आशंका नहीं होती है।

Related Articles

Back to top button