अपराध

जन्मदिन पार्टी से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की खाई में गिरकर मौत

जन्मदिन पार्टी से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की खाई में गिरकर मौत
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की खाई में गिरकर मौत

दोस्त की जन्मदिन पार्टी मना कर हल्द्वानी लौट रहे दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। हादसे में दोनों युवक खाई में लुढ़क गए। लोगों के सहयोग से दोनों को आधीरात में घायल अवस्था में एसटीएच हल्द्वानी पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवक पनियाली के रहने वाले थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर के केलाखेड़ा निवासी अभिषेक राणा पनियाली में अपने मामा के घर पर रहता था। पनियाली में ही योगेश चौहान का भी घर है। दोनों के दोस्त राजपुरा में रहते हैं।

बुधवार शाम को वे एक दोस्त का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए अपने साथी कमल विजय और अमन पाल के साथ भोजियाघाट गए थे। दोस्त का बर्थडे मनाने के बाद गांव के कमल और विजय पहले ही घर के लिए चले गए थे। रात 11 बजे अभिषेक और योगेश बाइक से भुजियाघाट से वापस आ रहे थे।

यह भी पढ़े: चारधाम यात्रा : द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद 

अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराई। उनकी बाइक तो सड़क पर ही रह गई लेकिन अभिषेक और योगेश खाई में जा गिरे। इसी बीच पीछे से आ रहे एक अन्य साथी ने सड़क पर उनकी गाड़ी देखी तो हादसे की आशंका के चलते आगे निकल गए दोस्तों को फोन किया।

जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खाई से दोनों को निकाल कर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। योगेश अपने परिवार का इकलौता लड़का था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

नोएडा में 300 एकड़ में बनेगा फर्नीचर पार्क,मिलेगा हजारों लोगों को रोजगार

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button