मनोरंजन

भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह का एक और कांवड़ गीत वायरल

मुम्बई : श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के एक दिन पूर्व रिलीज भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह का एक और कांवड़ गीत अब वायरल हो रहा है। ‘मेरे भोले सजन निकाल पैसा’ बोल वाला यह गाना अक्षरा सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में एक महिला द्वारा अपने पति से देवघर जाने के लिए पैसा मांगते दिखाया गया है और बाबा की महिमा बताई गई है। इस साल हालांकि कोरोना संकट में देवघर जाकर पूजा करने की मनाही है, लेकिन अक्षरा ने अपने इस गाने के जरिये देवघर जाकर भोले बाबा की पूजा का महत्व बताया है।

#Video - मेरे भोले सजन निकाल पैसा | #Akshara Singh का भोजपुरी कांवर गीत | Bhojpuri Bolbam Song 2020

गीत ‘मेरे भोले सजन निकाल पैसा’ को 24 घंटे से भी कम समय में 215,000 व्यूज मिल चुके हैं। इसको लेकर अक्षरा ने खुशी जाहिर की और कहा, “सावन में बाबा के गाने में रम जाने का मजा ही कुछ और होता है। यही वजह है कि मैंने इस बार कोशिश की, कि भले ही लोग बाबा धाम नहीं जा सके, लेकिन घर पर सावन का वो माहौल बने, जो हर साल होता है। इसके लिए मैंने सभी सोमवारी पर एक-एक गाना गाया।

उन्होंने आगे कहा, “इन गानों को हमारे भोजपुरिया फैंस और बाबा के भक्तों का ढेर सारा आशीर्वाद मिला। यह मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है। आगे भी मैं अपने फैंस के लिए अच्छे गाने गाती रहूंगी।” ‘मेरे भोले सजन निकाल पैसा’ बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं और धुन तैयार की है मधुकर आनंद ने।

Related Articles

Back to top button