भोपाल : जूतों के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना इलाके में हमीदिया रोड पर एक जूतों के गोदाम में बीती देर रात भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि गोदाम रहवासी इलाके में शापिंग काम्पलेक्स के बेसमेंट में था, जहां फायर बिग्रेड को पहुंचने में भारी दिक्कतें हुई। इस आजगजनी में लाखों का माल जलकर खाक हो गया।
फायर कंट्रोल रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली थी कि हनुमानगंज इलाके में जूतों के गोदाम में आग लग गई। जब तक दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची, तब तक आग तेजी से फैल गई और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
दमकल की 10 से अधिक गाडिय़ों को मौके पर बुलाया गया और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटनास्थल पर पहुंचने का कोई दूसरा रास्ता नहीं होने के कारण फायर कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई।
ये भी पढ़ें: कानपुर में जमकर बरसे बदरा ने बढ़ाया गुलाबी सर्दी का मिजाज
थोड़ी सी जगह होने के कारण आग बुझाने के लिए जमीन पर लेटकर फायर कर्मियों को पानी की बौछारें छोडऩी पड़ी। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।