जीवनशैलीस्वास्थ्य

भृंगराज और गुड़हल का तेल बालों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद

नई दिल्ली : भृंगराज और गुड़हल, दोनों ही आपके बालों के लिए कई प्रकार से मददगार हैं। दरअसल, भृंगराज बालों को जड़ों से बढ़ाने में मददगार है तो गुड़हल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और बालों के विकास को बेहतर बनाता है। लेकिन, ज्यादातर लोग इसे बाजार से महंगी कीमतों पर खरीदते हैं और लंबे समय तक इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे मे आप अगर इसे घर में बना लें तो लंबे समय तक इन्हें प्रयोग में ला पाएंगे और ये आपके लिए सहज भी होगा।

भृंगराज और गुड़हल का तेल बनाने के लिए आपको करना ये है कि नारियल तेल लें और इसे एक पैन में डालें। अब इसमें एक चम्मच कलौंजी, कटे हुए आंवला, 2 प्याज, भृंगराज की जड़ या पत्ते और गुड़हल के 5 से 6 फूलों और पत्तों को डालकर पकाएं। अब इसमें एक उबाल लें और फिर गैस बंद कर दें। तेल को ठंडा होने दें और फिर इसे बालों में आराम से लगाएं। मसाज करें और बचे हुए तेल को स्टोर कर लें।

भृंगराज और गुड़हल, दोनों बालों को दोबारा उगने में मदद करते हैं। इसका उपयोग बालों को तेजी से बढ़ाने में मददगार है। इसकी मालिश से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जिससे नई बाल कोशिकाएं पैदा होती हैं। इससे बाल दोबारा बढ़ते हैं और इनका टैक्सचर बेहतर होता है।

समय से पहले सफेद बाल, सिरों पर पोषण की कमी का भी संकेत देते हैं। ये तेल ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करता है और बालों के रोम में मेलेनिन उत्पादन को बढ़ावा देता है। इससे बाल समय से पहले सफेद नहीं होते और इनका टैक्सचर भी सही रहता है। इसके अलावा इस तेल का इस्तेमाल बालों में डैंड्रफ और हेयर फॉल जैसी समस्याओं को भी कम करने के लिए आप कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button