
वाराणसी. इस समय देश में पोर्न साइट्स बैन की जाएं या नहीं, इसे लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस पर कई तरह के अलग-अलग रिएक्शन्स भी मिल रहे हैं। कोई इन साइट्स को बैन करने के पक्ष में है तो कोई इन्हें बैन करना गलत बता रहा है। मामला गर्माता देख सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक इन साइट्स पर से बैन हटा दिया गया है, लेकिन यूपी के एक इंजीनियर ने ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिससे सभी पोर्न वेबसाइट्स पर पूरी तरह से बैन लगाया सकता है। कोई चाहकर भी इन वेबसाइट्स को किसी भी तरह से खोल नहीं पाएगा। इतना ही नहीं, अगर आपका बच्चा छिपकर मोबाइल या लैपटॉप में इन साइट्स को सर्च करने की कोशिश करेगा तो आपको तुरंत मेल के जरिए सूचना मिल जाएगी। ये सॉफ्टवेयर, बीएचयू आईआईटी के पूर्व छात्र ने बनाया है।आईआईटी बीएचयू से साल 2000 में केमिकल डिपार्टमेंट से इंजीनियरिंग करने वाले सुरेश शुक्ला ने पत्नी सोनल शुक्ला और कुछ स्टूडेंट्स के साथ मिलकर INETCLEAN.COM नाम का एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसके जरिए लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल पर पोर्न साइट्स खोलने पर बैन लगाया जा सकता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से बच्चे अपने कंप्यूटर पर या कर्मचारी कंपनी के सिस्टम पर चाहकर भी किसी तरह की एडल्ट साइट्स नहीं खोल सकेंगे। सुरेश के मुताबिक, यदि किसी ने भी इन साइट्स को खोलने की कोशिश की तो रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर तुरंत एक मैसेज आ जाएगा। इससे ये पता चल जाएगा कि सिस्टम पर कौन सी साइट, कब खोलने की कोशिश की गई है।इस तरीके से अभी भी एक्सेस हो रहीं PORN वेबसाइट्स, सरकार कर चुकी बैनसोशल मीडिया पर छाया अश्लील साइट्स पर बैन का मुद्दा, टॉप ट्रेंड में शामिल