BHU में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ नई दिल्ली: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी ने सत्र 2016 के लिए विभिन्न अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र 29 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। जबकि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए ग्रेएशन की डिग्री होना जरूरी है।
अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज कोर्सेज में छात्रों का चयन यूईटी 2016 और पीजी कोर्सेज में पीईटी 2016 के जरिए किया जाएगा। यूईटी 2016 10 अप्रैल से 5 मई के बीच और पीईटी 10 अप्रैल से 10 जून के बीच आयोजित किए जाएंगे।
बीएचयू द्वारा ऑफर किए जाने वाले कुछ कोर्सेज –
Bachelor of Arts (B.A)
Bachelor of Commerce (B.Com)
Bachelor of Science (B.Sc)
Bachelor of Education (B.Ed)
Bachelor of Laws (LL.B Hons.)
Bachelor of Arts and Bachelor of Law (B.A LL.B)
Bachelor of Physical Education (B.P.Ed)
Bachelor of Performing Arts (B.P.A)
Bachelor of Fine Arts (B.F.A)
Master of Arts (M.A)
Master of Commerce (M.Com)
Master of Science (M.Sc)
Master of Education (M.Ed)
Master of Laws (LL.M Hons.)
Master of Computer Applications (MCA)
Master of Physical Education (M.P.Ed)
Master of Performing Arts (M.P.A)
Master of Fine Arts (M.F.A)